नई दिल्ली, 12 जून, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में कल कल खेले गए पहले मैच में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज़ की। भारत की तरफ से लोकेश राहुल ने पदार्पण मैच में नाबाद शतक (100) जड़ा।
2. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी 288 रन पर सिमट गई, जवाब में इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 35/0 रन बना लिए थे।
3. त्रिकोणीय सीरीज में कल खेले गए मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 36 रन से हराया, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वार्नर ने शतक (109) लगाया।
4. हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में कल खेले गए मुक़ाबले में भारत ने अपने दूसरे मैच में ब्रिटेन को २-१ से हराया, भारत की तरफ से मनदीप और हरमनप्रीत ने गोल दागे।
5. आस्ट्रेलियन ओपन में कल खेले गए मुक़ाबले में भारत की साइना नेहवाल ने चीन की वांग यिहान को 21-8, 21-12 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वहीं पुरुष वर्ग में भारत के श्रीकांत को डेनमार्क के हांस क्रिस्टीयन विटिंघुस से 20-22, 13-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
6. अखिल भारतीय टेनिस महासंघ की चयन समिति ने रियो ओलिंपिक के लिए पेस-बोपन्ना की जोड़ी पुरुष युगल के लिए चुना, वहीं बोपन्ना-सानिया मिश्रित युगल में चुना गया।