नई दिल्ली, 26 जनवरी (वीएनआई)| देश के 68वें गणतंत्र दिवस के विशेष अवसर पर राजपथ पर निकली गई परेड में स्वदेश-निर्मित तोप धनुष का पहली बार प्रदर्शन किया गया।
जबलपुर की गन कैरिज फैक्टरी द्वारा निर्मित 155 मिमी की इस तोप की लागत 14.50 करोड़ रुपये है। यह भारत द्वारा 1980 के दशक में खरीदे गए बोफोर्स तोपों का उन्नत रूप है। टी-90 भीष्म टैंकों, इंफैंटरी कॉम्बैट व्हीकल बीएमपी -2के, वेपन लोकेटिंग रडार स्वाति, सीबीआरएन रीकान्सन्स व्हीकल को भी परेड में शामिल किया गया।