अहमदाबाद, 22 दिसंबर, (वीएनआई) सेवानिर्वित आईपीएस ऑफिसर डीजी वंजारा ने बीते शुक्रवार को कहा कि अगर सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर में नहीं मारा जाता, तो तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश में पाकिस्तान सफल हो जाता।
डीजी वंजारा का यह बयान उस वक्त आया है, जब शुक्रवार को मुंबई सीबीआई की विशेष अदालत ने सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में फैसला सुनाते हुए सभी 22 आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया। इनमें से ज्यादातर गुजरात और राजस्थान पुलिस के अधिकारी शामिल थे। गौरतलब है कि 2005 में 21 से 30 नवंबर के बीच सोहराबुद्दीन शेख, उसकी पत्नी कौसर बी और उनके सहयोगी तुलसीराम प्रजापति की हत्या कर दी गई थी।
वंजारा ने कहा, सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में सभी 22 आरोपी पुलिस अधिकारियों को बरी करने वाली सीबीआई अदालत ने अपने फैसले में केवल उन्हीं दावों की पुष्टि की है जो मैं शुरू से ही कहता आ रहा था, इनमें से कोई भी एनकाउंटर पूर्व सुनियोजित नहीं था। वंजारा ने एक बार फिर जोर देते हुए कहा कि एनकाउंटर में मारे गए सभी लोग पाकिस्तानी स्पॉन्सर थे, जो मोदी की हत्या करने के लिए गुजरात आए थे।
No comments found. Be a first comment here!