नई दिल्ली, 26 फरवरी ((वीएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि हर नागरिक स्वच्छ भारत के लिए प्रयासरत है।
मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा, "सरकार, समाज, संगठन, संस्थान, नागरिक और हर व्यक्ति किसी न किसी तरह से स्वच्छता के लिए प्रयासरत है।"
मोदी ने कहा, "हर व्यक्ति जागरूक होकर स्वच्छता के लिए काम कर रहा है। सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है।"
उन्होंने स्वच्छता के लिए देशभर में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का भी उदाहरण दिया।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना के वारंगल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें 23 राज्यों के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया था।
प्रधानमंत्री ने 17 और 18 फरवरी को हैदराबाद में शौचालय के गड्ढों को साफ किए जाने का भी जिक्र किया।
मोदी ने कहा, "छह घरों में टॉयलेट पिट्स को खाली किया गया और उनकी सफाई की गई और अधिकारियों ने व्यक्तिगत तौर पर दर्शाया कि ट्विन पिट टॉयलेट को खाली करके फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है।"
उन्होंने कहा, "नई तकनीकों वाले इन शौचालयों को बिना किसी असुविधा या झिझक के साफ किया जा सकता है। हम जैसे अन्य चीजों को साफ करते हैं, वैसे ही हम इन्हें भी साफ कर सकते हैं।"
मोदी ने कहा, "गड्ढों में जमा यह कचरा छह से 12 महीने में पूरी तरह विघटित हो जाता है। इस विघटित कचरे को सुरक्षित ढंग से उर्वरक के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।"