नई दिल्ली, 26 जुलाई, (वीएनआई) दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से हो रही झमाझम बारिश से लोगों लोगों को नमी से राहत मिली। एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद में जहाँ सुबह 6 बजे से ही तेज बारिश हो रही है, वहीं दिल्ली समेत गुड़गांव और फरीदाबाद में 7 बजे बारिश शुरू हुई।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'दिल्ली एनसीआर में दिन भर बादल छाए रहेंगे और बारिश रुक-रुककर होती रहेगी। शाम चार बजे के बाद बारिश से हल्की राहत मिलने के आसार हैं।' बारिश की वजह से एनएच-24 पर कई किलोमीटर तक पानी भरने की खबरें भी आ रही हैं। पिछले 2-3 दिनों से दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल हैं। बारिश भी रुक-रुककर हो रही है। वहीं गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश के बाद तापमान में भी 4 डिग्री सेल्सिस की कमी आई। जहां बुधवार को तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था, वहीं गुरुवार को 28 डिग्री सेल्सियस बताया जा रहा है। वहीं आज सुबह से ही तेज बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर सुबह 8 बजे से ही लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। कुछ जगहों पर गाड़ियां खराब होने की वजह से जाम लगा। कुछ जगह सड़कों पर गाड़ियां रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रही थी।
No comments found. Be a first comment here!