नई दिल्ली, 04 जुलाई, (वीएनआई) देश की सबसे जानी मानी दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में दाखिले के लिए दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी हो चुकी है। दूसरे कटऑफ के लिए 4 से 6 जुलाई के बीच डॉक्यूमेंट्स अटैस्ट किए जाएंगे।
गौरतलब है दूसरे कटऑफ के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो 9 जुलाई को तीसरी कटऑफ जारी की जाएगी। तीसरे कटऑफ के लिए 9 से 11 जुलाई तक डॉक्यूमेंट वैरीफाई किए जाएंगे। वहीं नए नियमो के अनुसार यदी इस बीच किसी छात्र को कॉलेजों की सूची में से अधिक बेहतर कॉलेज मिल जाने की स्थिति में उसे पहले वाले कॉलेज से एडमिशन और कोर्स कैंसिल करना होगा। दूसरी ओर इस तरह की स्थति से बचने के लिए यूनिवर्सिटी ने 1000 रुपये का शुल्क भी तय किया है। छात्र जितनी बार अपना कॉलेज बदलते हैं उतनी बार ये शुल्क देना होगा।
No comments found. Be a first comment here!