नई दिल्ली, 1 जनवरी (वीएनआई) पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी को अब भारत की नागरिकता मिल गई है और वो एक जनवरी 2016 से यानि आज से वो भारतीय नागरिक बन गए. आज केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने उन्हें सिटिजनशिप का सर्टिफिकेट दिया। इस मौके पर बेहद भावुक हुए सामी ने खुशी में तुरंत अपनी पत्नी रोया को गले लगाया और कहा कि 1 जनवरी, 2016 उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन है। लाहौर में जन्मे सामी भारत जब पहली बार 13 मार्च, 2001 को आए तो वे विज़िटर्स वीज़ा पर थे. ये वीज़ा इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास की ओर से बस एक साल के लिए मिला था. 27 मई, 2010 को जारी हुआ उनका पाकिस्तानी पासपोर्ट 26 मई 2015 को ख़त्म हो गया.उसके बाद पाकिस्तानी सरकार ने उनके पासपोर्ट को रिन्यू करने से मना कर दिया. अब तक वो वीज़ा पर भारत में रह रहे थे. सरकार ने उनके वीज़ा की अवधि 6 अक्टूबर से आगे बढ़ाई थी, 46 साल के पाक गायक नेभारत सरकार से मानवता के आधार पर भारत मेें वैध रूप से रहने की इजाज़त मांगी.कल ही भारत सरकार द्वारा उन्हे नागरिकता देने का एलान किया था। अब तक वे भारत में 11 साल से ज्यादा वक्त गुजार चुके हैं।
भारतीय नागरिकता प्राप्त होने के बाद बाद अदनान सामी ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्रीराजनाथ सिंह को शुक्रिया कहा, ट्वीट कर उन्होने कहा, ''एक नई शुरुआत, एक नया अहसास, एक नया जुड़ाव, एक नया प्यार, एक नया देश, जय हिंद.!!!''.
गौरतलब है कि सामी गायक के रूप में भारत में बेहद मशहूर हैं.इस साल सलमान ख़ान की फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' में भी उनकी गाई कव्वाली 'भर दो झोली मेरी' को लोगों ने खूब पसंद किया है.
उनके गाए दो गाने'कभी तो नज़र मिलाओ' और 'लिफ़्ट करा दे' बेहद मशहूर हुए थे