नई दिल्ली, 05 जुलाई, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी के बीच आज अचानक दिल्ली का मौसम बिगड़ गया, और दोपहर बाद ही आसमान में छाए काले-काले बादलो ने तेज आंधी और बारिश के साथ दस्तक दे दी। कई इलाकों में तेज बारिश भी हुई है।
दिल्ली के मौसम में अचानक आए बदलाव की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। कुछ देर के लिए मेट्रो के परिचालन पर भी असर देखने को मिला। वहीं आज सुबह दिल्लीवालों को तेज धूप का सामना करना पड़ा। हालांकि दोपहर होते-होते मौसम का रूख बदला। दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में दोपहर दो बजे के आस-पास हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली। हालांकि दोपहर 3.30 बजे अचानक ही मौसम पूरी तरह से बदल गया। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में काली घटाएं घिर आई। हालात ऐसे हो गए जैसे दिन में अंधेरा हो गया हो। इस दौरान तेज हवा के साथ तूफान से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। जोरदार बारिश की वजह से कई इलाकों में जाम के हालात हो गए। ट्रैफिक के साथ-साथ मेट्रो सेवा पर भी असर पड़ा। सड़क पर निकले लोगों को बारिश से बचने के लिए खुद को सुरक्षित जगह की तलाश में भटकना पड़ा।
No comments found. Be a first comment here!