नई दिल्ली, 27 जुलाई (अनुपमा जैन, वीएनआई) रियो ओलंपिक की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम को हॉकी इंडिया में बतौर हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर नीदरलैंड्स के रोलेंट ओल्टमंस के रूप मे अब नया कोच तो मिल गया है पर सवाल किये जा रहे है कि क्या वो भारतीय टीम के पदक जीतने की संभावनाए बढा पायेंगे और और टीम का मनोबल ऊंचा कर पायेंगे.
61 साल के ओल्टमंस से पूर्व नीदरलैंड्स के ही पॉल वैन ऑस भारतीय टीम के कोच थे पर पांच महीने में पॉल की 'छुट्टी' कर दी गयी थी उन्हे जनवरी में कोच बनाया गया था और उनका क़रार 2018 तक था। वैन ऑस भारतीय हॉकी में चौथे विदेशी कोच हैं जो विवाद के बाद बाहर हुए हैं।
नीदरलैंड्स के ओल्टमेंस क़रीब तीन साल से भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं। आशा की जा रही है कि ओल्टमेंस रियो ओलिंपिक तक भारतीय हॉकी टीम के कोच बने रहेंगे है।रियो ओलंपिक खेलों का आयोजन 5 से 12 अगस्त 2016 तक किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि.इससे पहले भारतीय टीम पिछले 2012 लंदन ओलंपिक में 12वें और आख़िरीनंबर पर रही थी.