नई दिल्ली, 07 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज 20 रुपये का सिक्के के अलावा 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये के नए सिक्के भी जारी किए।
यह सिक्के दिव्यांगों के लिए खासतौर पर तैयार किए गए हैं। इन सिक्कों को वे छूकर आसानी से पहचान सकेंगे। ये सिक्के 27MM आकार के होंगे। सिक्के की आउटर रिंग 65 फीसदी कॉपर, 15 फीसदी जिंक और 20 फीसदी निकल का होगा। वहीं अंदर की डिस्क में 75 फीसदी कॉपर, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी निकल होगा। गौरतलब है 20 रुपये के सिक्के के सामने वाले हिस्से पर अशोक स्तंभ का निशान अंकित है। वहीं इसके नीचे 'सत्यमेव जयते लिखा हुआ है। बाएं हिस्से में 'भारत' और दाएं हिस्से में 'INDIA' लिखा है। सिक्के के पिछले हिस्से पर सिक्के का मूल्य '20' अंकित है। इसके ऊपर रुपये का चिह्न होगा।
No comments found. Be a first comment here!