नई दिल्ली, 04 नवंबर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से जहरीली होती हवा के बीच आज से दिल्ली में एक बार फिर से ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू कर दिया गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, नमस्ते दिल्ली! प्रदूषण कम करने के लिए आज से ऑड-ईवन शुरू हो रहा है। अपने लिए, अपने बच्चों की सेहत के लिए और अपने परिवार की साँसों के लिए ऑड-ईवन का ज़रूर पालन करें। कार शेयर करें। इस से दोस्ती बढ़ेगी, रिश्ते बनेंगे, पेट्रोल बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा। दिल्ली फिर कर दिखायेगी।
गौरतलब है दिल्ली में ऑड ईवन फॉर्मूला 15 नवंबर तक लागू रहेगा। आज से ऑड तारीख पर ऑड नंबर की कार और ईवन तारीख पर ईवन नंबर की कारों को दिल्ली की सड़क पर चलने की अनुमति होगी। वहीं परिवहन मंत्रालय की ओर से दिल्ली में तकरीबन 1000 इलेक्ट्रिक कारों को भी छूट दी गई है। यह नियम सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लागू होगा।
No comments found. Be a first comment here!