नई दिल्ली, 12 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली एनसीआर में अगले एक सप्ताह पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी राज्यों में बारिश के कारण कोहरा पड़ने की आशंका है। ऐसे में हवा की गुणवत्ता के बिगड़ने का अनुमान है।
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम हिमालयी क्षेत्रों में 24 जनवरी तक बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में 17 जनवरी तक बारिश रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में घना कोहरा रहने की संभावना है। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मौसम के मिजाज को देखते हुए शनिवार को हवा के बेहद खराब हो जाने की बात कही है।
No comments found. Be a first comment here!