नई दिल्ली, 19 मार्च, (वीएनआई) उत्तर भारत में होली के पर्व से पहले मौसम का मिजाज बदल सकता है, वहीं दिल्ली-एनसीआर में आज से लेकर अगले दो दिनों के अंदर बारिश होने की संभावना है,
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज के बाद बादल छाने और तेज हवाएं चलने के आसार हैं जिसके चलते बिजली भी कड़क सकती है और कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है। कुछ एक जगहों पर बर्फबारी भी हो सकती है, जिनमें हिमाचल के कुल्लू, चंबा, किन्नौर शामिल हैं, इसलिए यहां के लोगों को मौसम विभाग ने सतर्क रहने को कहा है।
No comments found. Be a first comment here!