नानजिंगग, 04 अगस्त, (वीएनआई) विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत की पीवी सिंधू ने अपना शानदार खेल जारी रखते हुए जापान की अकेनी यामागुची को महिला एकल सेमीफाइनल में हराकर लगातार दूसरी बार के फाइनल में प्रवेश किया।
ओलिंपिक में रजत पदक विजेता सिंधू ने 55 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में विश्व में दूसरे नंबर की यामागुची को सीधे गेम में 21-16, 24-22 से हराया। सिंधू ने मैच के बाद कहा,‘यह कुल मिलाकर अच्छा मैच था। उम्मीद है कि इस बार मुझे पिछली बार की तुलना में बेहतर परिणाम मिलेगा। मुझे कल के लिए अच्छी तैयारी करनी होगी। इसलिए अभी काम खत्म नहीं हुआ है।’
गौरतलब है इस मैच से पहले सिंधू का यामागुची के खिलाफ रिकार्ड 6-4 था। इस साल दोनों का दो बार मुकाबला हुआ जिसमें उन्होंने एक एक जीत दर्ज की। विश्व चैंपियनशिप में 2013 और 2014 में कांस्य पदक जीतने वाली 23 वर्षीय सिंधू कल होने वाले फाइनल में स्पेन की कारोलिना मारिन से भिड़ेंगी जो दो बार की स्वर्ण पदक विजेता हैं। मारिन ने रियो ओलिंपिक के फाइनल में सिंधू को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। ओवरऑल मारिन का सिंधू के खिलाफ रिकार्ड 6-5 है। सिंधू ने इस साल जून में मलेशिया ओपन में स्पेनिश खिलाड़ी को हराया था।
No comments found. Be a first comment here!