नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (वीएनआई)| दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज पद का कार्यभार संभालने के तुरंत बाद लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
एक बयान के मुताबिक, नववर्ष के मौके पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली तथा देश के निवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। बैजल ने सबके स्वास्थ्य, समृद्धि, शांति व प्रगति की कामना की है। उन्होंने कहा, "कामना करता हूं कि नया साल उम्मीदों व आशाओं के पूरा होने का साल हो। उपराज्यपाल ने कहा, जैसे ही हम नए साल में प्रवेश करें, एक एकजुट व समृद्ध भारत का निर्माण करने की दिशा में एक साथ काम करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा, कामना करता हूं कि नया साल परेशानियों के अंत का साल हो, खासकर उनके लिए जो हाशिये पर हैं।
पूर्व केंद्रीय गृह सचिव रह चुके बैजल ने आज सुबह दिल्ली के उपराज्यपाल पद की शपथ ली। बैजल सन् 1969 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएएस) अधिकारी हैं और 2006 में सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने नजीब जंग की जगह ली है, जिन्होंने 22 दिसंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।