दिल्ली मे आप सरकार ने पेश किया \'देश का पहला स्वराज बजट\',शिक्षा स्वास्थ्य को प्राथमिकता

By Shobhna Jain | Posted on 25th Jun 2015 | देश
altimg
नयी दिल्ली 25 जून(जे सुनील,वीएनआई) दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने आज अपना पहला आम बजट पेश किया, जिसे वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे देश का पहला \'स्वराज बजट\' बताया और कहा \' हम दिल्ली को पहला ,भ्रष्टाटाचार मुक्त राज्य बनाएंगे\' बजट मे वर्ष 2015-2016 के लिए पेश इस आम बजट मे 41,129 करोड रुपये का बजट अनुमान है जो कि पिछले वित्त वर्ष के 34,790 करोड़ रुपये से 18 फीसदी अधिक है. \'स्वराज\' की और कदम बढाते हुए इस बजट मे उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को 20-20 करोड रुपये देने का प्रावधान है. श्री सिसोदिया ने कहा कि यह आम जनता की राय से बनाया गया बजट है. इसके लिए मुहल्लों में जाकर , आम सभाएं कर लोगों से राय ली गयी और उसी के अनुरुप बजट को तैयार किया गया है.श्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली का जो आम बजट है उसमें हम आम जनता को भी इस व्यवस्था का सहयोगी मानते हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों से सुझाव भी मांगे गये. \'आप\' ने अपने पहले आम बजट में शिक्षा स्वास्थय को प्राथमकितता देते हुए बजट में शिक्षा खर्च में 106 फीसदी की बढोतरी की है. इस बार सरकार ने शिक्षा के लिए 9836 करोड रुपये का प्रस्ताव रखा है. श्री सिसोदिया ने कहा कि दो साल में हमारा लक्ष्य 100 फीसदी साक्षरता दर हासिल करने का है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को पूर्ण साक्षर बनाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए दिल्ली में 20,000 नए शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. 236 नये स्कूल बनाये जाएंगे और 50 स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाया जाएगा. यह आप सरकार का पहला पूर्ण बजट है पिछले साल दिल्ली में इस माह राष्ट्रपति शासन लागू था और केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वर्ष 2०14-15 के लिए 36,776 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। दिल्ली सरकार आज अपना पहला आम बजट पेश किया. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज बजट पेश करते हुए एक ओर जहां अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनायी वहीं मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि 14वें वित आयोग की सिफारिश से दिल्ली को वंचित रखा गया. उन्होंने कहा कि जब हमने केंद्र सरकार से विकास कार्यों के लिए जमीन मांगी तो उन्होंने जमीन के महंगे दाम बताये. श्री सिसोदिया ने कहा कि वह दिल्ली को एजुकेशन हब और स्किल सेंटर बनाना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हम दिल्ली को पहला भ्रष्टाटाचार मुक्त राज्य बनाएंगे. उन्होंने आलू-प्याज की कीमतों में स्थिरता बनाये रखने के लिए सुरक्षित भंडार बनाये जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि जमाखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बजट मे स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 4787 करोड के बजट का प्रस्ताव किया गया है, जिसके तहत गरीबों के लिए मुफ्त डायलिसिस सुविधा दी जायेगी बजट्मे परिवहन क्षेत्र के लिए 5086 करोड का प्रस्ताव रखा गया है इस मे एक ही टिकट से मैट्रो और बस यात्रा किया जा सकेगा साथ ही डीटीसी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने का भी प्रस्ताव है इस मे सार्वजनिक परिवहन की जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी .वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india