नई दिल्ली, 28 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली हिंसा मामले को लेकर दायर तीन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी।
मुख्य नयायधीश डीएन पटेल की अध्यक्षता में जस्टिस सी हरी शंकर की बेंच ने तीनों ही याचिकाओं पर सुनवाई की, अजय गौतम की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार और गृह मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा संजीव कुमार द्वारा दायर याचिका में एक्टिविस्ट हर्ष मंदर, आरजे सायमा, अभिनेत्री स्वरा भास्कर और अन्य के खिलाफ भड़काऊ भाषण का आरोप लगाया गया है। वहीं तीसरी याचिका में भाजपा की लीगल सेल द्वारा सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई, वारिस पठान, मनीष सिसोदिया, अमानतुल्लाह खान, महमूद प्रचा के खिलाफ भड़काऊ भाषण का आरोप लगाया गया है।
No comments found. Be a first comment here!