समरकंद, 16 सितंबर, (वीएनआई) उज्बेकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने बीती रात समरकंद पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने आज एससीओ की बैठक से अलग रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच मुलाकात की।
रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ प्रधानमंत्री मोदी की हुई बैठक के दौरान दोनों नेताओ ने करीब 50 मिनट बातचीत के दौरान द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का युग जंग का नहीं है। हमने फोन पर कई बार इस बारे में बात भी की है कि लोकतंत्र कूटनीति और संवाद से चलता है। उन्होंने कहा कि रूस और भारत पिछले कई दशकों से हर पल एक-दूसरे के साथ रहे हैं। आज एससीओ समिट में भी आपने भारत के लिए जो भावनाएं व्यक्त की हैं, उसके लिए मैं आपका आभारी हूं। इसके आलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मैं आपका और यूक्रेन का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि संकट के काल में शुरू में जब हमारे हजारों छात्र यूक्रेन में फंसे हुए थे। आपकी और यूक्रेन की मदद से हम उन्हें निकाल पाए।
वहीं रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि उनका देश भी यूक्रेन के खिलाफ जंग को जल्द खत्म करना चाहता है। पुतिन नेकहा, मैं यूक्रेन से जंग पर आपकी स्थिति और आपकी चिंताओं को जानता हूं। हम चाहते हैं कि यह सब जल्द से जल्द खत्म हो। हम आपको वहां क्या हो रहा है, इसकी जानकारी देते रहेंगे। इसके साथ ही पुतिन ने ऊर्जा के क्षेत्र में भी मदद पहुंचाने का भरोसा जताया।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की मीटिंग में शामिल हुए। जिसमे एससीओ में सुधार और विस्तार, रीजनल सिक्योरिटी, सहयोग, कनेक्टिविटी मजबूत करने और व्यापार को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव और तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
No comments found. Be a first comment here!