नई दिल्ली, 11 जुलाई,(वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी विश्वविद्यालयों में अब परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया है, जिसमे फाइनल ईयर की परिषाएं भी शामिल हैं।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि सभी विश्वविद्यालयों को मूल्यांकन के लिए कोई पैमाना तैयार कर जल्द से जल्द डिग्री देने को भी कहा गया है। उन्होंने कहा यह फैसला केवल राज्य के विश्वविद्यालयों के लिए लिया गया है।
सिसोदिया ने आगे कहा, 'दिल्ली के अंदर आने वाले सभी सेंट्रल विश्वविद्यालयों के लिए केंद्र को निर्णय लेना है। इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख निवेदन किया है कि दिल्ली सरकार जैसा फैसला देश की दूसरे सेंट्रल विश्वविद्यालयों के लिए भी लिया जाए।
गौरतलब है दिल्ली में कोरोना वायरस के 2089 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 1,09,140 हो गए हैं। जिसमें से 84,694 मरीज ठीक हुए हैं और 3,300 मरीजों की मौत हो चुकी है।