नई दिल्ली, 27 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली हिंसा में मृतकों, घायलों और घरों और दुकानों को जला दिए जाने पर मुआवजे का ऐलान किया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हिंसा में मरने वालो के परिजनों को 10 लाख रूपये देने का ऐलान किया, साथ ही इस हिंसा में जिनके घर और दुकाने जल गई है उसके लिए भी उन्होंने 5 लाख मुआवजे का ऐलान किया है। साथ उन्होंने कहा हिंसा में घायलों के इलाज का खर्च आम आदमी पार्टी सरकार उठाएगी। वहीं चांदबाग इलाके से हिंसा के विडियो में आप के पार्षद ताहिर हुसैन का नाम आने को लेकर केजरीवाल ने कहा कि अगर हिंसा में उनकी पार्टी का कोई नजर आया है तो उसपर दोगुनी कार्रवाई होनी चाहिए।
गौरतलब है उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा में अब तक 35 लोगों की मौत हो गई है। वहीं हिंसा प्रभावित दिल्ली अब धीरे-धीरे शांत हो रही है। हालाँकि हिंसा के पीछे की वजहों की छानबीन की जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!