नई दिल्ली, 06 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आज तारीखों का ऐलान करते हुए कहा 8 फरवरी को दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि अगले महीने फरवरी की 8 तारीख को दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान होगा। साथ ही दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होगा। नतीजों का ऐलान 11 फरवरी को होगा। चुनाव आयोग ने आगये बताया दिल्ली में 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 21 जनवरी है। नामांकन की जांच 22 जनवरी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 24 जनवरी है। चुनाव संपन्न कराने में 90 हजार कर्मचारी शामिल होंगे। दिल्ली में कुल 13 750 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। 2689 जगहों पर ये पोलिंग बूथ बनेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से आज प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 1 करोड़ 46 लाख और 92 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।वहीं दिल्ली में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। गौरतलब है दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को खत्म हो रहा है। ऐसे में 22 फरवरी तक नई सरकार का गठन होना जरूरी है।
No comments found. Be a first comment here!