नई दिल्ली, 30 मई, (वीएनआई) लॉकडाउन के चौथे चरण की अंतिम तारीख आते-आते वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से भारत में पिछले 24 घंटो में 7964 नए मामले सामने आए है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ही कोरोना वायरस के 7964 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 1,73,763 हो गई है। वहीँ पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 265 लोगों की मौत भी हुई है। जोकि इस वायरस के संक्रमण से हुई मौतों का अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वयारस के कारण अभी तक देशभर में 4971 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि कोरोना वायरस के 82370 मरीज ठीक हुए है और फिलहाल 86422 सक्रीय मामले हैं।
No comments found. Be a first comment here!