नई दिल्ली, 26 जुलाई, (वीएनआई) भारत आज कारगिल पर विजय की 21वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
एक जानकारी के अनुसार इस दौरान रक्षा मंत्री के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक और तीनों सेना प्रमुखों ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कारगिल विजय दिवस पर मैं समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। कारगिल की विजय दिलाने वाले सेना के जवानों की शहादत सदैव हमारे लिए प्रेरणा के स्त्रोत के रूप में काम करेगी।
गौरतलब है 1999 में आज ही के दिन भारत के वीर सपूतों ने कारगिल की चोटियों से पाकिस्तानी फौज को खदेड़कर तिरंगा फहराया था।