नई दिल्ली, 22 अगस्त, (वीएनआई) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बीते बुधवार को आर्मी हेडक्वार्ट्स के पुनर्गठन के लिए आए प्रस्तावों को आखिरकार मंजूरी दे दी है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी हेडक्वार्ट्स के पुनर्गठन संबंधी कई फैसलों को मंजूरी दी है। सूत्रों की ओर से बताया गया है कि एक विस्तृत आंतरिक अध्ययन के आधार पर इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इस नई मंजूरी के साथ हेडक्वार्ट्स पर तैनात 200 से ज्यादा ऑफिसर्स को फील्ड पोस्टिंग के लिए भेजा जाएगा। इस प्रस्ताव का जिक्र पहली बार साल 2018 में हुआ था, नए प्रस्ताव में एक नई यूनिट का गठन भी होगा जो खासतौर पर हेडक्वार्ट्स पर आने वाले मानवाधिकारों के उल्लंघन से जुड़े मामलों को देखेगी।
जिन नए प्रस्तावों को मंजूरी मिली है उसके तहत एक विजिलेंस सेल का भी गठन होगा। विजिलेंस सेल में आर्मी के अलावा इंडियन नेवी और वायुसेना के प्रतिनिधि भी होंगे। इस विजिलेंस सेल का मकसद सेना में और ज्यादा पारदर्शिता लाना है। वहीँ रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि वर्तमान में एक विजिलेंस सेल अपना काम कर रहा है और आर्मी चीफ इसकी अगुवाई करते हैं। इसमें किसी भी तरह से दूसरी एजेंसियों के हस्तक्षेप की गुंजाइश नहीं होती हैं।
No comments found. Be a first comment here!