नई दिल्ली, 1 फरवरी (वीएनआई)| कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आजकेरल के वरिष्ठ सांसद ई. अहमद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सोनिया ने अहमद को 'अच्छा इंसान' और 'प्रतिबद्ध लोकतांत्रिक' कहकर सराहना की। गौरतलब है अहमद को बीते मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दिला का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था।
सोनिया गाँधी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, उनके निधन से भारत ने एक बेहतरीन सांसद खो दिया है। वह एक प्रतिबद्ध लोकतांत्रिक थे और केरल में अपनी सादगी भरे जीवन के लिए बेहद पसंद किए जाते थे। वह मुद्दों को लेकर प्रतिबद्ध नेता थे..पूरी पीढ़ी के लिए उदाहरण थे। सोनिया ने अहमद के परिवार वालों और उनके समर्थकों के प्रति संवेदना जताई।