नई दिल्ली, 28 अगस्त, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाको में आज सुबह हुई झमाझम बारिश मौसम को सुहाना बना दिया, लेकिन भरने की वजह से कहीं-कहीं लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली और इससे लगे नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में आज सुबह जमकर बारिश हुई है जिसके कारण कहीं-कहीं पर जलभराव की स्थिति बन गई है। बारिश के कारण ट्रैफिक काफी धीमा हो गया है, जिसके कारण सुबह-सुबह ऑफिस जाने वालों और स्कूली बच्चों को यातायात में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियम व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है, विभाग का यह भी कहना है कि आज पूरे दिन रुक-रुककर बारिश हो सकती है। वहीं विभाग के अनुसार अगस्त महीने में अब तक दिल्ली व आसपास के इलाकों में मात्र 3.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो कि सामान्य से 95 फीसदी कम है।
No comments found. Be a first comment here!