गुवाहाटी, 15 दिसंबर, (वीएनआई) पूर्वोत्तर में नागरिकता बिल के खिलाफ जारी हंगामे के साथ देश के अलग अलग हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं असम, त्रिपुरा में लगे कर्फ्यू के बीच आज गुवाहाटी में थोड़ी ढील दी गयी है।
एक जानकारी के अनुसार गुवाहाटी में आज सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है। जबकि मोबाइल इंटरनेट और मैसेजिंग सेवा अभी भी बंद है। मेघालय में भी तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अभी इंटरनेट सेवाओं पर रोक बरकरार है। वहीं हिंसक प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए असम की राजधानी गुवाहाटी और अन्य स्थानों पर सेना और असम राइफल्स की आठ टुकड़ियां तैनात की गई हैं। जबकि हालात को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज होने वाली संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट की परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!