सीआरपीएफ के वाहन की टक्कर से घायल शख्स ने दम तोड़ा

By Shobhna Jain | Posted on 2nd Jun 2018 | देश
altimg

श्रीनगर, 2 जून (वीएनआई)| सीआरपीएफ के वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए 21 वर्षीय युवक ने आज दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि नौहट्टा क्षेत्र में शुक्रवार को सीआरपीएफ के वाहन की टक्कर से युवक बुरी तरह से घायल हो गया था।

अस्पताल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अहमद को शेर-ए-कश्मीर इंस्टिटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) में भर्ती कराया गया था। पुलिस का कहना है कि वाहन ने गलत टर्न ले लिया था।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना के लिए राज्य सरकार की आलोचना करते हुए ट्वीट कर कहा, 'संघर्षविराम का मतलब है बंदूकें नहीं, तो इसलिए जीप का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा, "पहले वे लोगों को जीप के आगे बांधा और आसपास के गांवों में उसकी परेड निकाली। अब वे प्रदर्शनकारियों के ऊपर सीधा जीप चढ़ा रहे हैं। क्या यह आपकी नई मानाक प्रक्रिया है, महबूबा मुफ्ती साहिबा?


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india