नई दिल्ली 28 अप्रैल (वीएनआई) भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच दिल्ली के एक अस्पताल में आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान की भी कोरोना वायरस से मौत हो गई है।
एक जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मी में पिछले सप्ताह ही कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद उसे दिल्ली के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उसका निधन हो गया है।
गौरतलब है स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 29,974 हो गई है। अब तक 937 मौतें हुई हैं। इस समय 22010 एक्टिव केस हैं यानि इन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 7027 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!