लश्करगाह, 10 अक्टूबर, (वीएनआई) अफगानिस्तान के लश्करगाह शहर में बीते मंगलवार को आयोजित एक चुनावी रैली पर हुए आत्मघाती हमले में आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है।
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता उमर जवाक ने कहा, संसदीय चुनाव के एक उम्मीदवार के कार्यालय के बाहर अपराह्न लगभग 2.50 बजे एक आत्मघाती बम विस्फोट हुआ। उस समय वहां रैली चल रही थी। संसदीय उम्मीदवार सालेह मोहम्मद अचिकजई को विस्फोट में मामूली चोटें आई हैं। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है और घटना की जांच जारी है। ऐसे समय में जब देश में संसदीय और जिला परिषदों के चुनाव इस माह आगे चलकर होने वाले हैं, हिंसा बढ़ गई है और सुरक्षा बलों को आतंकी हमलों से निपटने में मशक्कत करनी पड़ रही है। गौरतलब है अफगानिस्तान में पिछले कुछ वक्त में तालिबाने ने अपने हमलों के तरीके में बदलाव किया है। तालिबान अब अफगान सुरक्षा बल और पुलिस थानों को अपना निशाना बना रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!