नई दिल्ली,15 मई( सुनील कुमार/वीएनआई)भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन आखिर मैदान मे अपनी शर्ट का कॉलर ऊपर करके ही क्यों खेलते थे.क्या इस तरह उपर कॉलर कर खेलना वह अपने लिये शुभ मानते थे या फिर अपने स्टाईल के लिये मशहूर अजहर ने इसे अपने स्टाईल बतौर अपनाया था. लेकिन ऐसा कुछ भी नही था. अजहर ने हाल ही मे एक एफएम रेडियो से साक्षात्कार के दौरान इस राज से पर्दा उठाया अजहरूद्दीन ने कहा, 'दरअसल प्वाइंट पर क्षेत्ररक्षण करते समय मुझे सूरज की किरणें चुभती थीं और इसकी वजह से गले में तकलीफ होती थी। ऐसे में मैंने कॉलर को उपर रखने का फैसला किया, ताकि गले को धूप से बचा सकूं। बाद में यह आदत बन गई। '
अजहरूद्दीन जहां स्टाइलिश बैटिंग की वजह से खेल प्रेमियों के बीच लोकप्रिय थे, वहीं शानदार फिल्डिंग से दिग्गजों का भी दिल जीत लेते थे। कवर प्वाइंट से थ्रो फेंकना तो उनका ट्रेडमार्क बना गया था। इतना ही नहीं उनका स्टाइलिश लुक उन दिनों युवाओं के लिए फैशन बन चुका था। सबसे ज्यादा चर्चा तो उनके कॉलर ऊपर करने को लेकर होती थी। अजहरुद्दीन क्रिकेट मैच के दौरान सफेद हेलमेट पहनने को लेकर भी खासे मशहूर रहे हैं. अजहर इन दिनों अपनी बायोपिक "अजहर" को लेकर खासे चर्चा में हैं. इसमे उनकी भूमिका फिल्म अभिनेता इमरान हाश्मी निभा रहे है.वी एन आई