नई दिल्ली 7 मई (वीएनआई) पोरबंदर में जन्मे 25 साल के जावेद दीपकभाई उनादकट यानि जयदेव उनादकट को इस साल के आईपीएल में राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स ने जब की केवल 30 लाख की बोली लगाई तो लोगों को पता नही था कि लेकिन पिछले दो सालों में केवल दो मैच खेलने वाला यह खिलाडी आईपीएल इतिहास का सबसे शानदार आखिरी ओवर डालने वाला खिलाडी हो्गा और पुणे सुपरजायंट की इस बेमिसाल जीत के सबसे ्बड़ा हीरो होगा
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उनादकट ने आखिरी ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी जो कि एक स्लोअर गेंद थी। बिपुल शर्मा गेंद को छू तक ना सके। इस समय सनराइजर्स हैदराबाद को ्जीत के लिये 13 रन की जरूरत थी
जयदेव उनादकट ्ने दूसरी गेंद भी स्लोअर फेंकी जिस पर बिपुल शर्मा ने बड़ा स्ट्रोक खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद स्क्वायर लेग पर खड़े बेन स्टोक्स के हाथों में समा गई।
तीसरी गेंद जयदेव उनादकट ने एक बार फिर स्लोअर गेंद का इस्तेमाल किया और राशिद खान उसे समझ ना सके। जयदेव उनाकट ने अपनी ही गेंद पर राशिद खान का कैच लपक लिया। इस तरह उनादकट को ओवर में दूसरा विकेट मिला और इसके साथ-साथ तीसरी गेंद पर भी रन नहीं बना।
जयदेव उनादकट ने चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को भी शून्य पर आउट कर दिया। इस तरह उनादकट ने अपनी हैट्रिक और मैच में अपने पांच विकेट पूरे कर लिए। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर भी रन बनाने में नाकाम रहे।
उनादकट की पांचवीं गेंद पर सिद्धार्थ कौल बल्लेबाजी करने आए, जिसे वो छू तक ना सके। अब सनराइजर्स हैदराबाद की हार निश्चित हो हो गई क्योंकि आखिरी गेंद पर टीम को 13 रन बनाने थे जो कि असभव था।
गौरतलब है कि जयदेव अंडर 19 वर्ल्डकप 2010 में भारत की ओर से खेल चुके हैं, इसके अलावा उनादकट आईपीएल में तीन फ्रेंचाइजी के हिस्सा रहे. इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में रह चुके थे.