नई दिल्ली, 27 फरवरी, (वीएनआई) देश के पहले ऑनलाइन खिलौना मेले 2021 की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उद्घाटन कर शुरुआत करेंगे। यह मेला 27 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेले की शुरुआत करेंगे। वहीं इस खिलौने मेले का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस विजन को साकार रूप देने के लिए किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने एक बच्चे के संपूर्ण विकास में खिलौनों की बेहद अहम भूमिका बताई है।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल अगस्त में अपने 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान भारत में खिलौनों के निर्माण को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने बीते शुक्रवार को ट्वीट कर बताया, '7 फरवरी को सुबह 11 बजे मैं भारत खिलौना मेले 2021 का उद्घाटन करूंगा। इस मेले के जरिए खिलौना निर्माण क्षेत्र से जुड़े सभी लोग एक साथ एक मंच पर आएंगे। इस तरह के प्रयासों के माध्यम से सरकार खिलौना उद्योग को आगे बढ़ने के लिए गति प्रदान करना चाहती है।