लखनऊ/गोरखपुर, 5 मार्च (वीएनआई)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसपा द्वारा उपचुनाव में सपा के समर्थन पर तंज कसते हुए आज कहा कि दोनों पार्टियों ने समाज को अपमानित करने का काम किया है, इसीलिए जनता ने इन्हें सजा दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि जातिवाद-परिवारवाद से किसी का भला नहीं हो सकता। गोरखपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि जब तूफान आता है तो सांप और छछूंदर सब एक हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा दोनों ही पार्टियों ने समाज को अपमानित किया है। इनके शासनकाल में कभी अयोध्या में प्रतिबंध लगा तो कभी कहीं और लगाया गया।
योगी ने कहा कि हमने बिना भेदभाव के बिजली आपूर्ति शुरू की। शादी के लिए पहले सरकारें तब पैसा देती थी जब शादी हो जाती थी। लेकिन, हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 35 हजार रुपये की मदद शुरू की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बच्चों को अच्छी किस्म की यूनिफार्म, जूते-मोजे और स्वेटर उपलब्ध कराए हैं। गोरखपुर एम्स का निर्माण तेजी से हो रहा है जिसके शुरू होते ही लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। पहली बार किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिल रहा है।
No comments found. Be a first comment here!