लखनऊ 22 फरवरी (वीएनआई) उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में अमेठी के पूर्व 'महाराज' और भूपति महल के वारिस संजय सिंह की दोनों पत्नियों के बीच सियासी जंग चल रजी है जिसमे वे दोनों एक दूसरे के आमने-सामने है और मुकाबला बेहद दिलचस्प है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की दो रानियों ने एक दूसरे के ख़िलाफ़ ताल ठोक ली है.रोचक बात यह है कि गरिमा सिंह संजय सिंह की पहली पत्नी हैं और अमिता सिंह दूसरी पत्नी हैं जो उनके साथ रहती हैं. दोनों रानियां एक ही राजमहल में रहती हैं.दोनों 'रानियां' अपने को संजय सिंह की 'आधिकारिक' पत्नी बता रही हैं. हालांकि संजय का कहना रहा है कि बरसों पहले सीतापुर की एक अदालत में उनका और गरिमा सिंह का तलाक़ हो गया था.'रानी' गरिमा सिंह को उनके बेटे अनंत विक्रम और दो बेटियों का साथ प्राप्त है जबकि 'रानी' अमिता सिंह ्को पति 'महाराज' संजय सिंह का साथ मिल रहा है.
27 फ़रवरी को अमेठी की सीट के लिए मतदान होना है. 'रानी' गरिमा सिंह भाजपा के झंडे तले हुनाव लड़ रही है जबकि अमिता कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ रही हैं हालांकि सपा-कांग्रेस के गठबंधन के तहत यह सीट सपा के खाते में गई है. अखिलेश यादव की मौजूदा सरकार में ्विवादित मंत्री गायत्री प्रजापति दोनों 'रानियों' को टक्कर देने वो फिर से मैदान में हैं, उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले अखिलेश ख़ुद प्रचार के लिए अमेठी आए थे. लेकिन बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे प्रजापति को उन्होंने अपने साथ मंच पर नहीं बैठाया था.
अमिता 3 बार विधानसभा चुनाव जीत चुकीं है . 2002 में पहली बार बीजेपी, 2004 और 2007 में कांग्रेस के टिकट पर अमिता सिंह ने जीत दर्ज की. 2012 के विधान सभा चुनाव में उन्हें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गायत्री प्रजापति ने हराया था. गौरतलब है कि यूपी के कुल 403 विधानसभा सीटों पर कुल सात चरणों में चुनाव होने हैं. जिसकी शुरुआत गत 11 फरवरी को हुई.