नई दिल्ली, 15 फरवरी, (वीएनआई) सप्ताह के पहले दिन आज शेयर बाजार भारी उछाल के साथ खुला। सेंसेक्स 52,000 के लेवल को पार कर गया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 359.87 अंक की तेजी के साथ 51,904.17 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 107 अंक की तेजी के साथ 15,270.30 के स्तर पर खुला। इसके बाद बाजार के खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल आया। 9.24 बजे सेंसेक्स 476.05 अंक (0.92 फीसदी) ऊपर 52020.35 के स्तर पर पहुंचा वहीं निफ्टी 128.30 अंक (0.85 फीसदी) ऊपर 15291.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।