नई दिल्ली, 06 जनवरी, (वीएनआई) देश की राजधानी में ठंड का असर लगातार जारी है, वहीं आज सुबह दिल्ली में बारिश की वजह से पारा और नीचे आ गया।
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के चलते लोगों रैन बसेरे में लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई है। एक तरफ जहां दिल्ली वालों को साल की पहली बारिश देखने को मिली है तो दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भारी बर्फबारी की वजह से आम जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया है। वहीं कोहरे की वजह से रेल, सड़क और हवाई यातायात बाधित हुआ है। कोहरे के चलते दर्जनों ट्रेनें रद्द हो गई हैं और कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।
मौसम विभाग के अनुसार बीते शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहा जोकि सामान्य से 3 डिग्री अधिक था। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो वह अभी भी 4 डिग्री है, जोकि सामान्य से 3 डिग्री कम है।
No comments found. Be a first comment here!