नई दिल्ली, 05 मई, (वीएनआई) सीबीएसई ने बोर्ड की दसवीं की परीक्षा के नतीजों को लेकर चल रही खबरों का खंडन करते हुए कहा आज 10वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं होंगे।
सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की अपुष्ट और गलत खबरें फैलाई जा रही हैं कि आज सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे जबकि यह खबर पूरी तरह से गलत और फर्जी है। सभी स्कूल प्रधानाचार्य, छात्रों के माता-पिता और तमाम लोगों को सूचित किया जाता है कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का परिणाम आज घोषित नहीं किया जाएगा।रमा शर्मा ने आगे बताया कि बोर्ड की परीक्षा के परिणाम जब भी घोषित किए जाएंगे इसकी सूचना बोर्ड की ओर से दी जाएगी। परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने का समय और दिन सभी बोर्ड की ओर से घोषित किया जाएगा और इस बात की भी पुष्टि की जाएगी कि छात्रों को परीक्षा परिणाम देखने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े। हम आधिकारिक घोषणा करके इस बारे में लोगों को जानकारी देंग.
No comments found. Be a first comment here!