नई दिल्ली, 20 अगस्त, (वीएनआई)
1. भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट आज से कोलोंबो में खेल जा रहा है, भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया और भारत ने 10 ओवर तक 40/2 रन बना लिए थे।
2. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पांचवा टेस्ट आज से लंदन में खेला जायेगा, इंग्लैंड ने पहले पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है।
3. दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच कल खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 20 रन से जीत दर्ज़ करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हाशिम अमला ने 124 रन की शतकीय पारी खेली।
4. भारत ए और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम 542 रन बनाकर सिमटी, जवाब में दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने 122/3 रन बना लिए थे।
5. एटीपी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल में कल खेले गए मुकाबले में भारत के लिएंडर पेस और वावंरिका की जोड़ी ने वासेक और जैक सोक की जोड़ी को 7-6, 3-6, 10-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
6. प्रो कबड्डी लीग में कल खेले गए दिन के पहले मुकाबले में पटना पायरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 26-24 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वंही दिन के दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने पुणेरी पल्टन को 31-30 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।