नई दिल्ली, 12 अक्टूबर, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट में बोफोर्स केस में दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील पर आज सुनवाई नहीं होगी।
सुप्रीम कोर्ट को दिल्ली हाई कोर्ट के 2005 के फैसले को चुनौती देने वाली सीबीआई की अपील पर आज सुनवाई करनी थी। गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही सूची में बीते गुरुवार दोपहर तक 12 अक्टूबर के लिए 64 करोड़ रुपये की रिश्वत से जुड़े बोफोर्स मामला 43वें नंबर पर शामिल था, लेकिन देर शाम इसे सूची से हटा लिया गया। इस पर कोर्ट नंबर 8 में जस्टिस आर. भानुमति और जस्टिस इंदिरा बनर्जी की बेंच में सुनवाई होनी थी। इससे पहले हाई कोर्ट ने अपने फैसले में हिंदुजा बंधुओं को बरी कर दिया था।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के वकील अजय अग्रवाल ने भी दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी है। अग्रवाल पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर रायबरेली में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव भी लड़े थे। अग्रवाल ने भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हुए मामलों में से बोफोर्स केस को हटाने पर हैरानी जताई है।
No comments found. Be a first comment here!