नई दिल्ली, 04 सितम्बर, (वीएनआई) इंडियन आर्मी के चीफ बिपिन रावत ने सेना को सोशल मीडिया से दूर रखने की रिपोर्ट के बीच स्पष्ट किया है कि जवानों को सोशल मीडिया से दूर नहीं रखा जा सकता।
जनरल रावत ने कहा कि जवानों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने फायदा के लिए करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें अनुशासन होना जरूरी है। गौरतलब है कि हनी ट्रैप मामले सामने आने के बाद से सेना को सोशल मीडिया से दूर रहने के निर्देश मिलते रहे हैं।
जनरल रावत ने आगे कहा, 'हाल ही के दिनों में हमारे जवानों को सोशल मीडिया से दूर रहने के लिए निर्देश मिले हैं, लेकिन क्या जवानों को स्मार्ट फोन के इस्तेमाल से रोका जा सकता है? रावत ने कहा कि अगर आप स्मार्ट नहीं रोक पाएंगे तो सोशल मीडिया के इस्तेमाल को कैसे रोक सकते हैं?
No comments found. Be a first comment here!