पटना, 21 जुलाई । बिहार में राजधानी पटना सहित कई क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश से लोगों को जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। तापामन में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से सामान्य बारिश दर्ज की जाएगी। इस दौरान तापमान में मामूली गिरावट आएगी।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पटना का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री, भागलपुर का 25.2 डिग्री और गया व पूर्णिया का 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना का शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री के करीब रहने की संभावना है। पटना का गुरुवार को अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री, गया का 32.7 डिग्री, भागलपुर का 33.5 डिग्री और पूर्णिया का 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी पटना में 29.60 मिलीमीटर और पूर्णिया में 19.90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। --आईएएनएस
No comments found. Be a first comment here!