नई दिल्ली, 20 फरवरी, (वीएनआई) बैंक से संबंधित किसी भी काम के लिए आने वाले तीन दिनों तक आपको असुविधा हो सकती है, क्योकि 21, 22 और 23 फरवरी को लगातार तीन दिन सभी बैंक बंद रहेंगे।
गौरतलब है कि शुक्रवार 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर बैंकों की छुट्टी रहेगी, जबकि 22 फरवरी को महीने का चौथा शनिवार है इसलिए बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 23 फरवरी को रविवार के चलते आप बैंक से संबंधित कोई भी काम नहीं कर सकेंगे। फाहिन बैंकों के बंद रहने चलते चेक क्लियरेंस, एनईएफटी, आरटीजीएस, खाता खुलवाना जैसे सभी काम नहीं हो पायेंगे। इससे पहले 31 जनवरी से 2 फरवरी तक लगातार तीन दिन बैंक बंद रहे थे। तब 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंक यूनियनों की हड़ताल और 2 फरवरी को रविवार के कारण बैंक बंद रहे थे।
No comments found. Be a first comment here!