बॉगडुंग, इंडोनेशिया,8 जनवरी(शोभना जैन /वीएनआई) इंडोनेशिया के ऐतिहासिक, चर्चित नगर बॉगडुंग के मेयर की पत्नि हिंदी फिल्मो की दीवानी है. यहा के मेयर रिदवान कामिल की पत्नि एटालिया कामिल का मानना है कि हिंदी फिल्मों मे ्प्रत्येक सिचुएशन के लिये फिल्मी गीत होते है, जो दिल को छू लेते है और इन गीतों ने उन्हे हिंदी फिल्मो का दीवाना बना दिया है. सुश्री एटालिया ्कामिल इंडोनेशिया मे भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत के साथ बॉगडुंग् ्में चल रहे' भारतीय सांस्कृतिक महोत्सव' के तहत भारतीय फिल्मो के महोत्सव का उदघाटन कर रही थी. महोत्सव का उद्घाटन बॉलीवुड की सफल फिल्म 'हिंगलिश विंगलिश' के प्रदर्शन से किया गया.इंडोनेशिया के सुरम्य पश्चिमी जावा प्रांत की राजधानी में इस समारोह मे भारत की संस्कृति के विभिन्न पहलुओ की झलक दिखाई जा रही है जिस में भारतीय नृत्य संगीत प्रदर्शन,्भारतीय पर्यटन केन्द्रो की झलक दिखाये जाने के साथ ब्लॉकबस्टर मुंबईया फिल्मो का प्रदर्शन किया गया .भारत पहला ऐसा सहयोगी देश है जिस के साथ मिल कर बॉगडुंग की प्रांतीय सरकार ने ऐसा सांस्कृतिक आयोजन किया है.इस अवसर पर पूरे बॉगडुंग को भारत और बॉगडुंग के ध्वजो से सजाया गया.गौरतलब है कि 1955 में आयोजित ऐतिहासिक बॉगडुंग एशियायी अफ्रीकी शिखर बैठक के बाद ही निर्गुट आंदोलन की नींव पड़ी थी, जिसकी भारत धुरी था.
इस अवसर पर राजदूत रावत ने कहा कि बॉलीवुड फिल्मे दुनिया भर मे सराही जाती है क्योंकि इन का कथानक और फिल्म शैली भाषा,क्षेत्रो की दीवारो से कही आगे है. इस अवसर पर 'तनु वेडस मनु,बर्फी, पीपलीलाईव, हम आप के है कौन' जैसी हिट फिल्मो का प्रदर्शन किया गया. फिल्मो को इंडोनेशिया की स्थानीय भाषा मे डब किया गया और इन्हे बांगडुंग की सबसे प्राचीन सिनेमाघर मे प्रदर्शित किया गया जो कि 1925 मे बनाया गया था. भारत के परंपरागत शास्त्रीय नृत्यो के प्रदर्शन और संगीत कार्यक्रम के साथ भारतीय व्यंजनो का खान पान महोत्सव समारोह का मुख्य आकर्षण रहा औरिन व्यंजनो को स्थानीय लोगो ने चटखारे लेकर खाया.इस अवसर पर मेयर कामिल ने कहा कि खान पाक डिप्लोमेसी विभिन्न क्षेत्रो और संस्कृतियो के बीच आपसी संपर्क बढाने के सर्व्श्रेष्ठ माध्यमो में से एक है. इस अवसर पर राजदूत ने भी आशा व्यक्त की कि भारतीय व्यंजन का स्थानीय लोग खूब लुत्फ लेंगे.
समारोह में भारत के पर्यटन स्थलो की झलकियो के प्रति भी लोगो ने काफी उत्सुकता दर्शाई. इस अवसर पर मेयर कामिल ने आशा जताई कि इस आयोजन से दोनो देशो के पर्यटन को बढावा मिलेगा और दोनो के नागरिक एक दूसरे के पर्यटन क्षेत्रो मे आयेंगे. राजदूत राबत ने कहा कि भारत और बॉगडुंग के बीच पर्यटन बढाने की काफी संभावनाये है.. इस अवसर पर दोनो देशो के एतिहासिक प्रगाढ संबंधो की झलक दिखलाने वाली फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिस मे 1950 में इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति सुकर्ण के भारत के पहले गण्तंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनने संबंधी फोटो और बांगडुंग शिखर बैठक जिसके बाद ्निर्गुट आंदोलन की नींव पड़ी, संबंधी फोटो दर्शको की चर्चा का केन्द्र बनी रही. इस के अलावा दोनो देशो के प्रगाढ उभयपक्षीय संबंधो की झलक देने वाली अनेक दुर्लभ फोटो भी प्रदर्शनी मे रखी गयी.
No comments found. Be a first comment here!