नई दिल्ली, 23 जून, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की ओर से कोरोना वायरस की दवा बनाने के दावों पर सरकार ने संज्ञान लेते हुए इसके विज्ञापन पर रोक लगा दी है।
केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने दवा के बारे में चल रहे विज्ञापनों को रोके जाने और कंपनी से इसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। मंत्रालय ने दवा के विज्ञापन के आधार पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि उसे इस दवा के संबंध में तथ्यों के दावे और वैज्ञानिक शोध के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। साथ ही उस लैब और अस्पताल के बारे में भी जानकारी देने को कहा गया है, जहां रिसर्च और ट्रायल किया गया।
मंत्रालय ने इस कंपनी से सैंपल साइज, इंस्टीट्यूशनल एथिक्स कमेटी क्लीयरेंस, रिजल्ट ऑफ स्टडी की भी जानकारी मांगी है। वहीं आईसीएमआर ने भी इस दवा को लेकर हो रहे दावों से पल्ला झाड़ लिया है। गौरतलब है पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के ओर से बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कोरोना वायरस की दवा बनाने का दावा किया है। वहीं आज दोनों ने कोरोनिल नाम की इस दवा को लॉन्च कर दिया है।