नई दिल्ली, 08 अक्टूबर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर पर एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला करके मौत के घाट उतार दिया है।
एक जानकारी के अनुसार यह घटना देर रात 12.30 बजे की है जब ड्राइवर खान मार्केट से कनॉट प्लेस की ओर सवारी लेकर जा रहा था। इसी दौरान उसपर किसी ने हमला किया और वह फरार हो गया। इस हमले में ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि इस घायल ऑटो रिक्शा ड्राइवर की किसी ने उसकी मदद नहीं की और लोग उसका वीडियो बनाते रहे। इसी दौरान गुजरात से दिल्ली घूमने आए कुछ लोगो ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को आरएमएल अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई।
No comments found. Be a first comment here!