असम, 21 मार्च, (वीएनआई) भारत में कोरोना वायरस से बचाव के लिए बंग किये सभी शिक्षण संस्थानों के कारण बच्चों की पढ़ाई में हो रहे नुकसान के मद्देनज़र असम सरकार ने शिक्षकों को व्हाट्सएप के जरिए बच्चों को पढ़ाने का आदेश दिया है।
राज्य सरकार के आदेश के अनुसार, इंस्टीट्यूट के हेड और शिक्षकों को व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाना होगा। जिसमें बच्चों के माता-पिता/अभिभावक शामिल होंगे। ग्रुप को कक्षा के अनुसार बनाया जा सकता है। इसके अलावा गूगल क्लासरूम जैसी तकनीक की मदद भी ली जा सकती है।
गौरतलब है असम राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के बीच सीखने के अंतराल को पूरा करने और स्कूल छोड़ने की संभावना को कम करने के लिए ये पहल की गई है। वहीं राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों को 29 मार्च तक बंद कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!