श्रीनगर, 14 अगस्त, (वीएनआई) कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी बीएटी स्क्वॉयड के आतंकियों की कोशिश भारतीय सेना ने नाकाम कर दी।
भारतीय सेना ने बताया कि आतंकियों ने उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश की थी। सेना के सूत्रों ने बताया कि, पाकिस्तान इन आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के लिए उकसावे की फायरिंग कर रहा है। आगे कहा कि, पाकिस्तान सेना जम्मू कश्मीर में हिंसा फैलाने के लिए भारतीय सीमा में आतंकियों के समूहों की घुसपैठ कराने की कोशिश रही है। भारतीय सेना पाकिस्तान से ऐसी किसी खतरे से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर है और पाकिस्तान की हर हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
No comments found. Be a first comment here!