नई दिल्ली, 17 दिसम्बर (वीएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत दौरे पर आये ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति एमोमली रहमान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद आज भारत और ताजिकिस्तान ने चार समझौतों पर दस्तखत किए जिनमें वित्तीय खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान भी शामिल हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति एमोमली रहमान विभिन्न क्षेत्रों में हुए समझौतों के आदान-प्रदान के गवाह बने।
धन शोधन, संबंधित अपराध और आतंकवाद के वित्त पोषण से संबंधित वित्तीय खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान के क्षेत्र में सहयोग के लिए भी एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। दोहरे कराधान से बचने और राजकोषीय अपवंचन की रोकथाम के लिए दोनों पक्षों ने एक प्रोटोकॉल पर दस्तखत किए। श्रव्य और दृश्य कार्यक्रमों के आदान-प्रदान के लिए प्रसारण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक अन्य समझौता ज्ञापन पर दस्तखत किया गया। दोनों देशों ने द्विपक्षीय निवेश पर भी एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए।