नई दिल्ली, 15 जनवरी, (वीएनआई) भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने आज सेना दिवस के मौके पर चीन और पाक को दो टूक जवाब दिया
जनरल एमएम नरवणे ने परेड को संबोधित करते हुए पूर्वी लद्दाख में बनी तनाव की स्थिति और पाकिस्तान से पनप से आतंक के खिलाफ दो टूक लहजे में जवाब देते हुए कहा कि भारत की सीमा पर यथास्थिति को एकतरफा बदलने की कोई कोशिश नहीं होने देंगे। इसी के साथ उन्होंने आतंकियों को पनाह देने को लेकर पाकिस्तान पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना का संदेश स्पष्ट है कि वह देश की सीमाओं पर यथास्थिति को एकतरफा बदलने के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि पिछला साल सेना के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने चीन के साथ लगने वाली उत्तरी सीमाओं पर घटनाक्रम का हवाला दिया।
No comments found. Be a first comment here!